भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q161. संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत वित्‍तीय आपातकाल की व्‍यवस्‍था है?

Answer– अनुच्‍छेद 360

- Advertisement -

Q162. भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?

Answer– एकल नागरिकता

Q163. प्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था?

- Advertisement -

Answer– नागौर (राजस्‍थान)

Q164. लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है?

Answer– 1/10

- Advertisement -

Q165. पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै?

Answer– राष्‍ट्रीय विकास परिषद

- Advertisement -

Q166. राज्‍य स्‍तर पर मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?

Answer– राज्‍यपाल

Q167. नए राज्‍य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है?

- Advertisement -

Answer– संसद को

Q168. भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है?

Answer– प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्‍ट्रपति द्वारा

- Advertisement -

Q169. भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है?

Answer– राष्‍ट्रपति में

Q170. राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?

- Advertisement -

Answer– 3 अप्रैल, 1952

Q171. संसद का कोई सदस्‍य अपने अध्‍यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्‍थान रिक्‍त घोषित कर दिया जाता है?

Answer– 60 दिन

Q172. लोकसभा अध्‍यक्ष को कौन चुनता है?

Answer– लोकसभा के सदस्‍य

Q173. क्‍या संघ शासित क्षेत्र भी राज्‍य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं?

Answer– हाँ, भेजते हैं।

Q174. केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?

Answer– राष्‍ट्रपति

Q175. राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है?

Answer– सर्वोच्‍च न्‍यायालय को

Q176. देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया?

Answer– 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा

Q177. संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?

Answer– कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर

Q178. संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?

Answer– अनुच्‍छेद 15 Indian Polity And Constitution Most Important Questions

Q179. संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?

Answer– किसी भी सदन में

Q180. राष्‍ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्‍ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्‍यक्ति कौन है?

Answer– डॉ. जाकिर हुसैन

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *