भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q121. भारत के प्रथम मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त थे?

Answer – सुकुमार सेन

- Advertisement -

Q122. भारत की ‘सर्वोच्‍च विधि’ है?

Answer – संविधान

Q123. समान न्‍याय और नि:शुल्‍क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में है?

- Advertisement -

Answer – अनुच्‍छेद 39(A) में

Q124. भारतीय संविधान की संघ और राज्‍यों के बीच शक्ति विभाजन की विधि किस देश के संघ की प्रेरणा पर आधारित है?

Answer– कनाडा

- Advertisement -

Q125. संसद का अधिवेशन प्रारम्‍भ होने के कितने दिन पश्‍चात अध्‍यादेश अप्रभावी हो जाता है यदि इस बीच संसद एक प्रस्‍ताव द्वारा उस पर अपनी स्‍वीकृति न दे दें?

Answer– 6 सप्‍ताह

- Advertisement -

Q126. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद राज्‍य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?

Answer– अनुच्‍छेद 40

Q127. भारतीयों को सत्‍ता के हस्‍तान्‍तरण का उल्‍लेख सर्वप्रथम कब किया गया?

- Advertisement -

Answer– क्रिप्‍स प्रस्‍ताव, 1942 Indian Polity Gk In Hindi

Q128. ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे?

Answer– दादा भाई नौरोजी

- Advertisement -

Q129. भारत की स्‍वतंत्रता के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था?

Answer– जे. बी. कृपलानी

Q130. यह कथन किसका है कि ”भारत का संविधान संघीय कम है और एकात्‍मक अधिक”–

- Advertisement -

Answer – के. सी. ह्वीयर का

Q131. एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय किस देश में स्थित है?

Answer– फिलीपीन्‍स में (मनीला शहर में)

Q132. बियरर बॉण्‍ड स्‍कीम (Bearer Bond Scheme) का उद्देश्‍य क्‍या था?

Answer– कालेधन की निकासी

Q133. ब्‍याज दर किस नीति से सम्‍बन्धित है?

Answer– मौद्रिक नीति से

Q134. राष्‍ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया था?

Answer– 1952 में

Q135. शेयर बाजार में ‘अल्‍फा-फेक्‍टर’ का क्‍या अर्थ है?

Answer– वह अवधारणा जो किसी शेयर को अन्‍तर्निष्‍ट अस्थिरता का मापन करती है।

Q136. सदस्‍य संख्‍या के आधार पर भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है?

Answer– इण्‍टक (Intuc)

Q137. किस अधिनियम के द्वारा भारत में वर्ग,जाति, धर्म आदि के आधार पर पृथक निर्वाचन क्षेत्रबनाने का प्रावधान किया गया?

Answer– भारत सरकार अधिनियम, 1909 (मार्ले-मिंटों सुधार)

Q138. अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद के सम्‍बन्‍ध में उपबंध संविधान के किस अनुच्‍छेद में वर्णित है?

Answer– अनुच्‍छेद 263

Q139. सरकारी उपक्रम समिति (वित्‍तीय समिति) में कुल 22 सदस्‍य होते हैं। लोकसभा एवं राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य होते हैं?

Answer– लोकसभा 15 एवं राज्‍यसभा 7

Q140. राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय एवं इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी?

Answer– 1949, 1866 (क्रमश:)

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *