भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q21. भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन थे?

Answer – एम. अनन्‍तशयनम आयंगर Indian Polity GK Questions in Hindi

- Advertisement -

Q22. शिक्षा पहले राज्‍य सूची के अन्‍तर्गत आती थी। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूची में लाया गया है?

Answer – 42वें सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा

Q23. भारतीय संविधानके किस अनुच्‍छेद में मौलिक कर्तव्‍यों की चर्चा की गई है?

- Advertisement -

Answer – अनुच्‍छेद 51(A) में

Q24. संविधान के किस, संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है?

Answer – 44वें संशोधन द्वारा

- Advertisement -

Q25. स्‍वतंत्र भारतमें राज्‍य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?

Answer – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन

- Advertisement -

Q26. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्‍यक्ष कौन थे?

Answer – गणेश वासुदेव मावलंकर

Q27. जम्‍मू-कशमीर को संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत विशेष दर्जा प्राप्‍त है?

- Advertisement -

Answer – अनुच्‍छेद 370 के अन्‍तर्गत

Q28. लोकसभा सदस्‍यों को शपथ कौन ग्रहण कराता है?

Answer – राष्‍ट्रपति अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्‍यक्ति

- Advertisement -

Q29. अप्रत्‍याशित (Unforeseen) व्‍ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है?

Answer – राष्‍ट्रपति

Q30. किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए ‘शारदा एक्‍ट’ बनाया गया था?

- Advertisement -

Answer – बाल-विवाह

Q31. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?

Answer – 9 दिसम्‍बर, 1946

Q32. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे?

Answer – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल

Q33. भारत में संघ राज्‍य-क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है?

Answer – राष्‍ट्रपति द्वारा

Q34. भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में ‘समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा अखण्‍डता’ शब्‍दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

Answer – 42वें संविधान संशोधन के द्वारा

Q35. यदि भारत का राष्‍ट्रपति पदत्‍याग करना चाहता है तो उसे पदत्‍याग का पत्र किसे भेजना पड़ता है?

Answer – उपराष्‍ट्रपति को

Q36. वित्‍त आयोग का गठन होता है?

Answer – संविधान के प्रावधानों के अन्‍तर्गत

Q37. दसवें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे?

Answer – के. सी. पन्‍त

Q38. भारत के संविधान में अवशिष्‍ट शक्तियाँ किसमें निहित है?

Answer – संसद में

Q39. भारतीय संविधान के अंग ‘नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तो’ का स्रोत क्‍या है?

Answer – आयरलैण्‍ड का संविधान

Q40. संविधान के किस अनुच्‍छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है?

Answer – अनुच्‍छेद 368 में Indian Polity GK Questions in Hindi

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *