भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q81. राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र बनने के लिए किसी व्‍यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए?

Answer – 35 वर्ष

- Advertisement -

Q82. उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में मतदाता होते हैं?

Answer – लोकसभा तथा राज्‍य सभा के सभी सदस्‍य

Q83. किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?

- Advertisement -

Answer – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना

Q84. राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

Answer – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल

- Advertisement -

Q85. एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्‍यक है?

Answer – दो बार

- Advertisement -

Q86. भारत में वह मंत्रीजो संसद के दोनों सदनों में से किसी सदन का सदस्‍य नहीं है, उसे कितने समय बाद मंत्री पद से मुक्‍त हो जाना पड़ता है?

Answer – छ: महीने बाद

Q87. किस राज्‍य का लोकसभा तथा राज्‍यसभा में सबसे अधिक प्रतिनिधित्‍व है?

- Advertisement -

Answer – उत्तर प्रदेश का

Q88. भारत सरकार का मुख्‍य विधि परामर्शदाता कौन होता है?

Answer – भारत का महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरलऑफ इण्डिया)

- Advertisement -

Q89. संविधानकी किस अनुसूची में केन्‍द्र एवं राज्‍यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है?

Answer – सातवीं अनुसूची में

Q90. राज्‍य सभा में राज्‍यों को प्रतिनिधित्‍व किस राज्‍य का है और कितना?

- Advertisement -

Answer –उत्तर प्रदेश का,  31

Q91. भारत में राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मण्‍डल के सदस्‍य कौन होते हैं?

Answer – लोकसभा, राज्‍य सभा तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचितसदस्‍य

Q92. संविधान के किस अनुच्‍छेद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्तव्‍य और शक्तियाँ वर्णित है?

Answer – अनुच्‍छेद 149

Q93. संविधान के किस अनुसूची में दल परिवर्तन के आधार अयोग्‍यता के बारे में उपबंध है?

Answer – दसवीं अनुसूची

Q94. भारत में राष्‍ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली के आधार पर ‘एकल संक्रमणीय मतदान द्वारा’ होता है आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली तथा एकल संक्रमणीय मतदान का क्‍या तात्‍पर्य है?

Answer – सभी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍यों के मत तथा संसद के निर्वाचित सदस्‍यों के मत आपस में बराबरहों, यह आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली कहलाता है तथा ‘एकल संक्रमणीय मत’ का तात्‍पर्य है कि मतदान वरीयता क्रम में दिया जाए।

Q95. पांडिचेरी के प्रशासक तथा अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह के प्रशासक को क्‍या कहते हैं?

Answer – उपराज्‍यपाल

Q96. बिहार में लोकसभा तथा राज्‍य सभा के लिए कितनी सीट निर्धारित की गई है?

Answer – बिहार में लोकसभा की 40 सीट तथा राज्‍यसभा की 16 सीट निर्धारित की गई है।

Q97. भारतीय संघ की कार्यपालिका का प्रधान राष्‍ट्रपति है और उसमें संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है। राष्‍ट्रपति इस शक्ति का प्रयोग किसकी सहायता से करता है?

Answer – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल की सहायता से

Q98. कानून निर्माण हेतु प्रस्‍तावित विधेयक के कितने वायन होते हैं?

Answer – तीन

Q99. राष्‍ट्रपति कितने समयान्‍तराल के पश्‍चात वित्‍त आयोग का गठन करता है?

Answer – प्रत्‍येक पाँच वर्ष के पश्‍चात्

Q100. संविधान सभा के प्रारूपण समिति के अध्‍यक्ष डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर थे, इस समिति के सदस्‍यों की संख्‍या कितनी थी?

Answer – 7

Q101. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार के प्रावधानों को शामिल किया गया है?

Answer – भाग 3 में

Q102. संविधान में प्रेस की स्‍वतंत्रता का अलग से उल्‍लेख नहीं है। यह स्‍वतंत्रता किस अनुच्‍छेद में अ‍न्‍तर्निहित है?

Answer – अनुच्‍छेद 19(1)क में

Q103. राज्‍यसभा तथा लोकसभा के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है?

Answer – लोकसभा अध्‍यक्ष

Q104. संयुक्‍त संसदीय समिति के अध्‍यक्ष का मनोनयन किसके द्वारा किया जाता है?

Answer – लोकसभा अध्‍यक्ष द्वारा 

Q105. धन विधेयकके सम्‍बन्‍ध में राज्‍यसभा को किस प्रकार का अधिकार है?

Answer – केवल सिफारिशी अधिकार

Q106. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन कौन करता है?

Answer – परिसीमन आयोग

Q107. भारत में उच्‍च न्‍यायालयों की संख्‍या कितनी है?

Answer – 24

Q108. भारत में वर्तमान में कुल कितने राज्‍य है?

Answer – 29 (29वां राज्‍य तेलंगाना)

Q109. यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है, तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है?

Answer – स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।

Q110. भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्‍तावों के अनुसार किया गया?

Answer – कैबिनेट मिशन योजना के

Q111. अनुसूचित और जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्‍बन्‍ध में प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?

Answer – पाँचवी तथा छटवीं अनुसूची में

Q112. संविधान का प्रारूप संविधान सभा ने कब स्‍वीकृत किया–

Answer- 26 नवम्‍बर, 1949 को

Q113. सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत के प्रान्‍तों में आंशिक Answerदायी शासन शासन की स्‍थापना की गई?

Answer – 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा

Q114. भारत के ‘शासनाध्‍यक्ष’ का सम्‍बोधन किसके लिए किया जाता है?

Answer – प्रधानमंत्री के लिए

Q115. ‘संविधान के किस भाग को भारत का मैग्‍नाकार्टा (Magna Carta) कहा जाता है?

Answer – भाग Iii को 

Q116. विधान परिषदों में सर्वप्रथम किस अधिनियम के अन्‍तर्गत भारतीयों को प्रतिनिधित्‍व दिया गया?

Answer – 1909 के अधिनियम के अन्‍तर्गत

Q117. 15 अगस्‍त, 1947 और 26 जनवरी,1950 के मध्‍य भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था?

Answer – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज्‍य (Dominion Status)

Q118. किसकी अनुमति से कोई भारतीय नागरिक विदेशी सरकार से कोई उपाधि या सम्‍मान प्राप्‍त कर सकता है?

Answer – भारत के राष्‍ट्रपति की अनुमति से

Q119. संविधानके किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की संख्‍या घटा दी गई?

Answer – 44वें संविधान संशोधन द्वारा

Q120. राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय कहाँ स्थित है?

Answer – जोधपुर

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *