भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q381. भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम, 1947 कहाँ की संसद में पारित किया गया?

Answer– ब्रिटिश संसद में

- Advertisement -

Q382. ‘कैबिनेट मिशन’ के तीन सदस्‍य कौन-कौन थे?

Answer– पैथिल लारेंस, स्‍टेफोर्ड क्रिप्‍स, ए.वी.एलेक्‍जेंडर

Q383. अनुच्‍छेद-3 के अन्‍तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्‍त है?

- Advertisement -

Answer– नए राज्‍यों के निर्माण और वर्तमान राज्‍यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन

Q384. मौलिक अधिकारों की रक्षा का उत्‍तरदायित्‍व किस पर सौंपा गया है?

Answer– उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों पर 

- Advertisement -

Q385. भारतीय विदेश सेवा किस सेवा के अन्‍तर्गत आती है?

Answer– केन्‍द्रीय सेवा Indian Polity And Constitution Most Important Questions

- Advertisement -

Q386. शिक्षा को किस सूची के अन्‍तर्गत रखा गया है–

Answer- समवर्ती सूची

Q387. संसद के कितने सत्र होते हैं, उनके नाम बताएं?

- Advertisement -

Answer– तीन-बजट, ग्रीष्‍मकालीन, शीतकालीन

Q388. संसद के दोनों सदनों में प्रश्‍नकाल के ठीक बाद के समय को क्‍या कहा जाता है?

Answer– शून्‍य काल

- Advertisement -

Q389. महाधिवक्‍ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

Answer– राज्‍यपाल द्वारा

Q390. राजमन्‍नार आयोग (1970) का गठन किस उद्देश्‍य से यिका गया था?

- Advertisement -

Answer– प्रशासनिक सुधार के लिए

Q391. भारतीय वन सेवा को किस सेवा के अन्‍तर्गत रखा गया है?

Answer– अखिल भारतीय सेवा

Q392. जिला न्‍यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

Answer– राज्‍यपाल द्वारा (राज्‍य न्‍यायालय के परामर्श से)

Q393. संविधान में संशोधन किसके द्वारा किया जा सकता है?

Answer– संसद द्वारा

Q394. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस विषय से सम्‍बन्धित कानून बनाया गया?

Answer– पंचायती राज व्‍यवस्‍था

Q395. किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा ‘संविधान का हृदय और आत्‍मा’ कहा गया है?

Answer– संवैधानिक उपचारों का अधिकार

Q396. जब कोई सरकारी अधिकारी अपने सार्वजनिक कर्तव्‍य का निर्वाह नहीं करता है और जिसके कारण व्‍यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन होता है, तो न्‍यायालय किस रिट के आधार पर पदाधिकारी को उसके कर्तव्‍य का पालन करने का आदेश जारी करता ै?

Answer– परमादेश (मैन्‍डेमस) Indian Constitution Questions And Answers

Q397. जब कोई व्‍यक्ति किसी सार्वजनिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरूद्ध कौनसा रिट न्‍यायालय द्वारा जारी किया जाएगा?

Answer– अधिकार पृच्‍छा

Q398. कहीं भी ‘निवास करने की स्‍वतंत्रता’ पर किस राज्‍य में प्रतिबन्‍ध है?

Answer– जम्‍मू–कश्‍मीर में

Q399. पंचायती राज व्‍यवस्‍था को किस संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?

Answer– 73वें

Q400. संविधान के किस अनुच्‍छेद में संशोधन करके अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग की स्‍थापना की गई?

Answer– अनुच्‍छेद 338

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *