भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q361. संविधान के अनुच्‍छेद 263 के अन्‍तर्गत अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद की स्‍थापना किसने की?

Answer– राष्‍ट्रपति ने

- Advertisement -

Q362. भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय में मुख्‍य न्‍यायाधीश के अतिरिक्‍त कितने और अन्‍य न्‍यायाधीश होते हैं?

Answer– 30

Q363. भारत में द्विसदन वाले कुल कितने राज्‍य है?

- Advertisement -

Answer– 6

Q364. अनुसूचित जाति के लिए लोक सभा में कुल कितने स्‍थान आरक्षित है?

Answer– 79

- Advertisement -

Q365. लक्षद्वीप किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्‍तर्गत आता है?

Answer– केरल उच्‍च न्‍यायालय के अन्‍तर्गत

- Advertisement -

Q366. आम चुनावों में कोई प्रत्‍याशी कितने संसदीय स्‍थानों से चुनाव लड़ सकता है?

Answer– अधिकतम 2

Q367. राष्‍ट्रपति व उपराष्‍ट्रपति के निर्वाचन सम्‍बन्‍धी विवादों पर कौन निर्णय कर सकता है?

- Advertisement -

Answer– उच्‍चतम न्‍यायाधल

Q368. संविधान की प्रस्‍तावना में ‘प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य’ के स्‍थान पर संविधान संशोधन विधेयक 1976 द्वारा किस शब्‍द समूह को लाया गया है?

Answer– सम्‍पूर्ण प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य

- Advertisement -

Q369. भारत के संविधान का निर्माण सभा (Constituent Assenbly) द्वारा किया था जिसकी स्‍थापना हुई थी?

Answer– कैबिनेट मिशन प्‍लान, 1946 के अंतर्गत

Q370. संविधान सभा का संवैधानिक परामर्शदाता (Constitutional Advisor) कौन था?

- Advertisement -

Answer– बी.एन. राव (B.N.Rao)

Q371. डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मूल अधिकार को संविधान के हृदय तथा आत्‍मा (Heart And Soul Of The Contitution) की संज्ञा दी थी?

Answer– संवैधानिक उपचारों के अधिकार (Right To Constitutional Remedies)

Q372. किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ ‘What Is Your Authority’ हैं?

Answer– अधिकार पृच्‍छा (Quo Warranto) का

Q373. राष्‍ट्रपति बनने से पूर्व भारतरत्‍न अलंकरण से सम्‍मानित हुए?

Answer– डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन तथा डॉ. जाकिर हुसैन

Q374. मूल संविधान में अनुच्‍छेदों और अनुसूचियों की संख्‍या कितनी थी?

Answer– 395 अनुच्‍छेद एवं 8 अनुसूचियां

Q375. भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है?

Answer– राज्‍यों के संघ के रूप में

Q376. भारतीय संविधान का स्‍वरूप संघात्‍मक है अथवा एकात्‍मक?

Answer– दोनों का समन्‍वय

Q378. भाषा के आधार पर सर्वप्रथम किस राज्‍य का गठन किया गया?

Answer– आन्‍ध्रप्रदेश का

Q379. किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के ही क्षेत्राधिकार में आते हैं?

Answer– समवर्ती सूची के

Q380. नागरिकता के सम्‍बन्‍ध में संविधान के किस भाग में उल्‍लेख किया गया है?

Answer– भाग-2 में

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *