भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q341. भारत के किस राज्‍य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?

Answer– जम्‍मू-कश्‍मीर में

- Advertisement -

Q342. मंत्रिपरिषद किसके प्रति जवाबदेह होती है?

Answer– संसद/विधान सभा

Q343. भारतीय संसद की सबसे पुरानी समिति कौन सी है?

- Advertisement -

Answer– लोक लेखा समिति

Q344. लोक सभाध्‍यक्ष को लोकसभा के अध्‍यक्ष के रूप में कौन शपथ ग्रहण कराता है?

Answer– कोई नहीं (नोट :- लोकसभा के सदस्‍यों को कार्यकारी अध्‍यक्ष शपथ ग्रहण कराता है, इनमें से किसी सदस्‍य के लोकसभा अध्‍यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर पुन: शपथ ग्रहण कराने की आवश्‍यकता नहीं है।)

- Advertisement -

Q345. जब विधेयक को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितनी समय सीमा के अन्‍दर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्‍यक है?

Answer– कोई समय सीमा नहीं

- Advertisement -

Q346. राष्‍ट्रपति पद के किस चुनाव में ‘अन्‍त:करण की आवाज’ पर खुला मतदान हुआ?

Answer– 1969 में (जब वी.वी. गिरि राष्‍ट्रपति चुने गए)

Q347. 20 जुलाई, 1969 को कार्यकारी राष्‍ट्रपति का कार्यग्रहण करने से पूर्व एम.हिदायदुल्‍ला सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश थे, उन्‍हें कार्यकारी राष्‍ट्रपति पद की शपथ किसने दिलवाई?

- Advertisement -

Answer– सर्वोच्‍च न्‍यायालय के वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीश ने

Q348. यदि लोकसभा में किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत प्राप्‍त न हो, तो राष्‍ट्रपति किसे प्रधानमंत्री नियुक्‍त करेगा?

Answer– विवेक का प्रयोग कर अपनी पसन्‍द के किसी भी व्‍यक्ति को जो आवश्‍यक बहुमत जुटा सके।

- Advertisement -

Q349. सामूहिक रूप से मन्त्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है?

Answer– लोकसभा के प्रति

Q350. संविधान का व्‍याख्‍याकार और संरक्षक कौन है?

- Advertisement -

Answer– सर्वोच्‍च न्‍यायालय

Q351. कितने राज्‍यों में द्विसदनात्‍मक विधानमण्‍डल है? उनके नाम क्‍या है?

Answer– आंध्रप्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, बिहार, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश

Q352. ‘राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलम्‍बन सम्‍बन्‍धी प्रावधान’ किस देश के संविधान से लिए गए है?

Answer– जर्मनी के वाइमर संविधान से

Q353. सम्‍पत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया?

Answer– 44वें संविधान संशोधन से

Q354. नागरिकता प्राप्‍त करने व खोने के विषय में विस्‍तार से चर्चा कहाँ की गई है?

Answer– 1955 के नागरिकता कानून में

Q355. राष्‍ट्रपति की मृत्‍यु के बाद उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है?

Answer– अधिक-से-अधिक 6 माह तक

Q356. संविधान में मंत्रिपरिषद के प्रधान के रूप में प्रधानमंत्री होने का प्रावधान किस अनुच्‍छेद में है?

Answer– अनुच्‍छेद 74(1) में

Q357. पंचायतों को सुपुर्द विषयों की सूची संविधान की किस अनुसूची में है?

Answer– 11वीं अनुसूची में

Q358. पंचायतों के निर्वाचन कितने समय में होते हैं?

Answer– प्रत्‍येक पाँच वर्ष में

Q359. उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्‍तार करने का अधिकार किसके पास है?

Answer– संसद के

Q360. राष्‍ट्रपति वित्‍त आयोग का गठन कितनी अवधि के पश्‍चात करते हैं?

Answer– प्रत्‍येक 2 वर्ष

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *