भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q301. किस  अनुच्‍छेद द्वारा भारतीय नागरिकों को 6 प्रकार की स्‍वतंत्रताएं प्रदान की गई है?

Answer– अनुच्‍छेद 19 के द्वारा

- Advertisement -

Q302. धन विधेयक पर राज्‍यसभा की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?

Answer– केवल सिफारिशी अधिकार

Q303. भारत के किन राष्‍ट्रपतियों की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?

- Advertisement -

Answer– डॉ. जाकिर हुसैन तथा फखरूद्दीन अली अहमद की

Q304. राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है मुख्‍यमंत्री अथवा राज्‍यपाल?

Answer– राज्‍यपाल

- Advertisement -

Q305. जम्‍मू-कश्‍मीर के विषय में संसद की अधिकारिता किन विषयों तक है?

Answer– केवल संघ सूची में वर्णित विषयों तक

- Advertisement -

Q306. राज्‍य के निम्‍न एवं उच्‍च सदन क्‍या कहे जाते हैं?

Answer– क्रमश: विधनसभा व विधान परिषद 

Q307. प्रधानमंत्री का व्‍यक्तिगत उत्‍तरदायित्‍व किसके प्रति है?

- Advertisement -

Answer– राष्‍ट्रपति

Q308. महान्‍यायवादी(Attorney General) का कार्यकाल कितने दिनों का होता है?

Answer– राष्‍ट्रपति की इच्‍छानुसार

- Advertisement -

Q309. सर्वोच्‍च एवं उच्‍च न्‍रूायालय के न्‍यायाधीश को सिद्ध कदाचार या असमर्थता के आधार पर हटाने का प्रस्‍ताव कहाँ पेश किया जा सकता है?

Answer– संसद के किसी भी सदन में

Q310. उस वित्‍तमंत्रीका नाम बताइए जिसने सन् 1952 में भारत का पहला आम बजट प्रस्‍तुत किया?

- Advertisement -

Answer– पी.के.चन्‍मुखम चेट्टी

Q311. भारतीय संविधान के निर्माणके समय संविधानिक सलाहकार (Constitutional Advisor) कौन थे –

Answer – बी.एन. राऊ

Q312. राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है –

Answer – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को

Q313. आपात काल के दौरान किस प्रकार की स्‍वाधीनता के अधिकार को समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता?

Answer– जीवन और शा‍रीरिक स्‍वतंत्रता को

Q314. किसी नजरबंद व्‍यक्ति को अपनी रिहाई के लिए सबसे उचित याचिका कौन सी होगी?

Answer– बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण

Q315. यदि कोई अभियुक्‍त अपने बचाव के लिए वकील की सहायता लेना चाहता है, तो भारतीय संविधान में क्‍या व्‍यवस्‍था है?

Answer– उसे अपनी पसंद का वकील करने का संवैधानिक अधिकार है।

Q316. भारतीय सभा में की प्रस्‍तावना में ‘न्‍याय’ शब्‍द का प्रयोग किस अर्थ में हुआ है?

Answer– सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्‍याय के अर्थ में

Q317. लोक सभा में अनुसूचित जातियों के लिए अरूणाचल प्रदेश में कितनी आरक्षित सीटें है?

Answer– शून्‍य

Q318. भारत के संविधान में कितनी भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?

Answer– 18 भाषाओं में

Q319. संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत संघ की भाषा हिन्‍दी और लिपि देवनागरी बनाई गई?

Answer– अनुच्‍छेद 343 के अन्‍तर्गत

Q320. संविधान में अन्‍तर्विष्‍ट राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा राष्‍ट्रपति द्वारा अब तक कितनी बार की गई है?

Answer– तीन बार

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *