भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q281. भारत के वह राष्‍टप्रति जो पूर्व में लोकसभा के अध्‍यक्ष भी रह चुके थे?

Answer– नीलम संजीव रेड्डी

- Advertisement -

Q282. राष्‍ट्रपति की अनुमति हेतु भेजे गए किसी विधेयक पर राष्‍ट्रपति कब तक अपनी अनुमति देने के लिए बाध्‍य है?

Answer– संविधान ने कोई समय सीमा निश्चित नहीं की है।

Q283. 26 जनवरी, 1950 से 12 जनवरी, 1952 के मध्‍य भारत का अन्‍तरिम राष्‍ट्रपति कौन था?

- Advertisement -

Answer– डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद Indian Polity One Liner Question

Q284. धन विधेयक को संसद के किस सदन में प्रस्‍तुत किया जा सकता है?

Answer– लोकसभा में

- Advertisement -

Q285. संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है?

Answer– प्रश्‍न काल

- Advertisement -

Q286. किस संविधान के तहत केरल भूमि सुधार कानूनों को नवी अनुसूची में स्‍थान दिया गया –

Answer – 29वें संविधान संशोधन द्वारा

Q287. किस अनुच्‍छेद के तहत धार्मिक व्‍यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छूट प्रदान की गई है?

- Advertisement -

Answer– अनुच्‍छेद 27 के तहत

Q288. 1952 ई. के आम चुनाव के समय कितने दलों का निर्वाचन आयोग द्वारा राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई थी?

Answer– 14 दलों को

- Advertisement -

Q289. संविधान सभा ने प्रारूप संविधान पर अनुच्‍छेदवार विचार-विमर्श करना कब से प्रारंभ किया?

Answer– 15 नवम्‍बर, 1948 में

Q290. संविधान सभा के अन्तिम दिन सभा के पटल पर भारतीय संविधान की कितनी प्रतियाँ रखी गई थी जिन पर सभी सदस्‍यों नें हस्‍ताक्षर किए?

- Advertisement -

Answer– तीन Indian Polity GK Questions

Q291. सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्‍टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई?

Answer– 13 दिसम्‍बर, 1971 को

Q292. जब राष्‍ट्रपति द्वारा वित्‍तीय आपात की उद्घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अन्‍तर्गत किया जाना चाहिए–

Answer – 2 माह के अन्‍तर्गत

Q293. भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्‍ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्‍य सभा और लोक सभा होंगे?

Answer– अनुच्‍देद 79 में

Q294. किस अनुच्‍छेद के तहत सर्वोच्‍च न्‍यायालय को यह अधिकार दिया गया है कि सैनिक न्‍यायालय को छोड़कर वह भारत के अन्‍य किसीन्‍यायालय अथवा न्‍यायमण्‍डल के निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्‍च न्‍यायालय में अपील करने की अनुमति प्रदानकर दे?

Answer– अनुच्‍छेद 135 के अनुसार

Q295. किस संविधान संशोधनके माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है कि अब राज्‍यों को प्रत्‍यक्ष केन्‍द्रीय करोंसे प्राप्‍त कुल धनराशि का 29 प्रतिशत हिस्‍सा मिलेगा?

Answer– 80वें संविधान संशोधन (2000 ई) यह संविधान संशोधन अधिनियम 1 अप्रैल, 1996 से लागू)

Q296. किस महाधिकारी को अपने कर्तव्‍यों के पालन में भारत के राज्‍य क्षेत्र में सभी न्‍यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है?

Answer– महान्‍यायवादी की

Q297. संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Committee) का गठन कब किया गया?

Answer– 29 अगस्‍त 1947 केा Indian Polity One Liner Question

Q298. संविधान सभा का अन्तिम दिन कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्‍यों ने संविधान पर हस्‍ताक्षर किए?

Answer– 24 जनवरी, 1950

Q299. संविधान सभा को अन्‍तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया?

Answer– 26 जनवरी, 1950

Q300. यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है?

Answer– भारतीय नागरिकता स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *