भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

TD Desk

Q241. नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के वेतन आदि किस न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के वेतन आदि के बराबर रखे गए हैं?

Answer– उच्‍चतम न्‍यायालय

- Advertisement -

Q242. देश में केवल दो संघ राज्‍य क्षेत्रों में विधानसभाएं हैं, ये संघ राज्‍य क्षेत्र कौन-कौन से हैं?

Answer– दिल्‍ली और पांडिचेरी 

Q243. जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य की विधान सभा में राज्‍यपाल कितनी महिलाओं को नामजद करता है?

- Advertisement -

Answer– मात्र दो Indian Polity And Constitution Most Important Questions

Q244. भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा बेगार तथा बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है?

Answer– अनुच्‍छेद 23 द्वारा

- Advertisement -

Q245. संविधान की प्रस्‍तावना में प्रयुक्‍त किस शब्‍द का तात्‍पर्य है कि भारत का राज्‍याध्‍यक्ष वंशानुगत नहीं होगा?

Answer– गणतंत्र

- Advertisement -

Q246. भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है?

Answer– अनुच्‍छेद 124 में

Q247. भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से प्रभावित है –

- Advertisement -

Answer- ब्रिटेन से

Q248. सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्‍तरदायी शासन की स्‍थापना की गई?

Answer– 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा

- Advertisement -

Q249. जम्‍मू-कश्‍मीर भारत संघ का एकमात्र ऐसा राज्‍य है जिसका पृथक संविधान है यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया?

Answer– 26 जनवरी, 1957 में

Q250. भारतीय संविधान की सर्वोत्‍तम प्रकृति है?

- Advertisement -

Answer– एकात्‍मक लक्षणों से युक्‍त संघात्‍मक

Q251. 1953 में गठित राज्‍य-पुनर्गठन आयोग के अध्‍यक्ष थे?

Answer– न्‍यायमूर्ति फजल अली

Q252. प्राण और दैहिक स्‍वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्‍छेद के तहत प्राप्‍त है?

Answer– अनुच्‍छेद 21 के तहत

Q253. भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को भारत का प्रान्‍त बनाया?

Answer– सातवाँ संविधान संशोधन

Q254. भारतीय जनता पार्टी की स्‍थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्‍व में हुई थी?

Answer– श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी

Q255. किसी सदस्‍य द्वारा सरकार की किन्‍हीं विशेष नीतियाँ या कार्यवाहियों की आलोचना के उद्देश्‍य से लाए गए प्रस्‍ताव को क्‍या कहा जाता है?

Answer– निन्‍दा प्रस्‍ताव

Q256. किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्‍य उसकी वैधता की जाँच जिस न्‍यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं?

Answer– अधिकार पृच्‍छा

Q257. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है?

Answer– ब्रिटेन के संविधान से

Q258. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे?

Answer– वी. जी. खरे

Q259. भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?

Answer– अनुच्‍छेद 315 के तहत 

Q260. संविधान की ग्‍यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्‍थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्‍या है?

Answer– 29

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *