भारत के हवाई अड्डे

TD Desk

भारत के घरेलू हवाई अड्डे

हवाई अड्डे का नाम शहर
श्री सत्य साई हवाई अड्डा पुट्टपर्ती
लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा पटना
लेह कुशोक बकुला रिंपोचे एयरपोर्ट लेह
शेख उल आलम हवाई अड्डा श्रीनगर
लेंगपुई हवाई अड्डा आइजोल
जॉली ग्रांट हवाई अड्डे देहरादून
देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा इंदौर
खेरिया हवाई अड्डा आगरा
बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची
अगाटी एयरोडम अगत्ति (लक्षद्वीप)
काजी नज़रूल इस्लाम हवाई अड्डा अंडाल, दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा मन, रायपुर (छत्तीसगढ़)
श्री वेंकटेश्वर एयरपोर्ट तिरुपति

उपर्युक्त के अलावा, राजमुंदरी, विशाखापत्तनम, डिब्रूगढ़, गया, चंडीगढ़, रायपुर, दीव, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, सूरत, शिमला, जम्मू, जमशेदपुर, बेलगाम, मैंगलोर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, औरंगाबाद, पुणे, सोलापुर, शिलांग, पुडुचेरी, पठानकोट, जोधपुर, जैसलमेर, मदुरै, त्रिची, गोरखपुर, कानपुर आदि में घरेलू हवाईअड्डे हैं और आम तौर पर इन्हें उनके शहरों के नाम से जाना जाता है।

भारत में विमानक्षेत्रों दर्शाता हुआ मानचित्र

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *