शिगेला संक्रमण

TD Desk

केरल के कोझीकोड जिले में शिगेला संक्रमण के कम से कम छह प्रमाणित मामले और 20 अन्य संदिग्ध मामले सामने आए हैं, पीड़ितों में मे ज्यादातर बच्चे हैं।

क्या है शिगेला संक्रमण?

शिगेला संक्रमण (Shigella infection) को शिगेलोसिस (shigellosis) भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का आंतों का संक्रमण है जो शिगेला नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।

- Advertisement -

Shigella infection लक्षण

  • शिगेलोसिस संक्रमण का मुख्य लक्षण दस्त (diarrhea) है, जो अक्सर खूनी होता है।
  • शिगेलोसिस भारत में दस्त के प्रमुख कारणों में से एक है।
  • इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति बुखार और पेट दर्द होता है।

संक्रमण (Shigella infection) का फैलाव

शिगेला बैक्टीरिया बहुत संक्रामक होता है। शिगेला से संक्रमित व्यक्ति के मल के संपर्क में आने या गलती से उसे मल के कुछ अंश को निगल जाने से लोग शिगेला से संक्रमित हो जाते हैं। शिगेला बैक्टीरिया संक्रमित भोजन ग्रहण करने या अस्वच्छ पानी पीने या उसमें तैरने से भी फैल सकता है।

- Advertisement -

समान्यतः 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शिगेला संक्रमण होने की सबसे अधिक संभावना होती है, लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है।

क्या है शिगेला संक्रमण का उपचार?

यदि संक्रमण हल्का है तो आमतौर स्वच्छता के ध्यान रखने से एक सप्ताह के भीतर रोगी अपने आप सही हो जाता है। लेकिन यदि संक्रामण अधिक हो जाता है तो उपचार की आवश्यकता होती है और इसके लिए डॉक्टर आमतौर पर एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग करते हैं।

शोधकर्ता शिगेलोसिस संक्रमण से बचने के प्रभावी वैक्सीन विकसित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

- Advertisement -

Related Links:

Important Ebooks:

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *